पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या


बुलंदशहर के खुर्जा के पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छोटे भाई ने शव को उनके कार्यालय में लहूलुहान हालत में पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या जमीन विवाद हो सकती है। अब यह पुलिस की जांच का विषय है. क्योँ और किसने हत्या की चौधरी की. खुर्जा के गांव रामगढ़ी निवासी 50 वर्षीय विनोद चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह वर्ष 2020-21 में खुर्जा के ब्लाक प्रमुख रहे थे। गांव के बाहर स्थित ग्राम जाहिदपुर कला में उन्होंने अपना दो मंजिला भवन बना रखा था। इसमें बाहर की ओर दुकान, पीछे कार्यालय व ऊपरी मंजिल पर आवासीय मकान था। उनकी पत्नी रजनी, पुत्र अनमोल व पुत्री मिट्ठी दिल्ली में रहते हैं।