ऋषिकेश में वन विभाग की कार्रवाई, SSP पहुंचे विरोध प्रदर्शन के बीच, फ्लैग मार्च जारी श्यामपुर में

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में आमं जन ने कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. कई जगह जाम लगाया था. उसके बाद एसएसपी देहरादून  अजय सिंह खुद पहुंचे ऋषिकेश के श्यामपुर. फ्लैग मार्च जारी है…….साथ ही जाम को खुलवाया गया है. पुलिस के मुताबिक़,  आज दिनांक 28.12.2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता द्वारा राजमार्ग  व रेल मार्ग को अवरुद्ध किया गया वह पुलिस वह वन विभाग द्वारा काफी समझाने के बाद भी राजमार्ग को वह रेल मार्ग को अवमुक्त नहीं किया गया। उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  द्वारा मौके पर  जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई व जनता को राजमार्ग एवं रेल मार्ग से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च (flag march) किया जा रहा है।
ALSO READ:  UK : रायपुर में दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English