ऋषिकेश: उत्तराखंड में वन निगम डिपो अब आधुनिक तकनीकी से जुड़ेंगे, हर्बर्टपुर डिपो में जल्द AI तकनीकी से सर्विलेंस का काम होगा शुरू : जीएस पांडे, MD

- ब्रक्षारोपण का यह कार्यक्रम आज से शुरू किया गया जो की 15 अगस्त तक चलेगा. प्रदेश भर में
- वर्क शॉप आयोजित होंगे डिपो में, ताकि पुराना स्टाफ अनुभव बाँट सकेगा नए स्टाफ के साथ
- आधुनिक तकनीकी से जुड़ेंगे डिपो धीरे धीरे, हर्बर्टपुर डिपो में सर्विलांस का काम AI तकीनीकी से होगा जल्द शुरू
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) बुधवार को हरेला पर्व के शुभ अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक (MD) जीएस पांडे ने बीबीवाला डिपो बाईपास रोड, ऋषिकेश पहुंचकर ब्रक्षारोपण किया. इस दौरान उन्हूने वहां पर निगम अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित भी किया. आज ही उनका जन्म दिवस भी है, अधिकारीयों और कर्मियों ने उनके लिए केक मंगवाया गया था. उनके द्वारा केक काटा गया और उनको बधाई और शुभकामनायें दी. इस अवसर पर पांडे ने सभी को धन्यवाद कहते हुए कहा आज आपने मेरा दिन स्पेशल बना दिया है. उन्हूने हरेला पर्व की सभी को बधाई और शुभकामनायें दी. इस दौरान, डिपो में ब्रक्षारोपण करते हुए आम के 10, अमरुद के 15, नीम के 15, तेजपत्ता के 5 सागौन के 20, अमलतास के 10 वास के और शीशम के 10 पौधे रोपे गए. ब्रक्षारोपण का यह कार्यक्रम आज से शुरू किया गया जो की 15 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को संबोधन करते हुए कहा, सबसे पहले आप डिपो के चारों तरफ यूकेलिप्टस या इसी तरह के पेड़ लगायेंगे, उन्होंने कहा जितने भी डिपो है सब में लगेंगे. आज से सभी डिपो में चारों तरफ यूकेलिप्टस या इसी तरह के पेड़ लगायेंगे. दो पंक्ति में…यही पेड़ निवेश भी है निगम के. अगले तीन चार साल में यही पेड़ निगम को राजस्व भी देंगे. साथ ही हिदायत भी दी कर्मियों को अपने स्वास्थय का ख्याल रखें और वर्दी का विशेष तौर पर ख्याल रखें. अच्छी तरह से वर्दी पहनें ताकि अनुशासन कायम रहे. साथ ही उन्हूने यहाँ पर डिपो में बीच बीच में वर्कशॉप आयोजित करने को कहा है ताकि जो पुराना स्टाफ है, वे लोग रिटायर हो रहे हैं उनके अनुभव का लाभ नए स्टाफ को मिल सकेगा.
निगम को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा जा रहा है -जीएस पांडे, MD
पांडे ने जानकारी देते हुए बताया, हर्बर्टपुर डिप्पो में अब AI तकनीकी का प्रयोग होगा जल्द. उससे काफी फायदा होगा. यह प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. कोई भी गड़बड़ी होती है उसको पकड़ा जा सकेगा. नए स्टाफ काफी शिक्षित हैं वे जल्दी तकनीकी को पकड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें तकनीकी से नहीं जोड़ेंगे तो हम पीछे रह जायेंगे. लकड़ी की नीलामी और खनन को लेकर कहा आने वाले समय में राजस्व बढ़ाने को लेकर इन पर भी फोकस किया जायेगा. डिपो अधिकारी सूर्य प्रकाश कपरुवान ने जानकारी देते हुए बताया, इस अवसर पर, नरेश कुमार, महाप्रबंधक, महेश चन्द्र आर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, शिवानी गहलोत, प्र. वि. प्रबंधक, राजेंद्र नौटियाल, प्र. वन ख. प्रबंधक टिहरी, बुद्धिप्रकाश बहुगुणा, प्र. वन ख. देहरादून, अर्सा पूरी, प्र. ल. वि. प्र. खनन, देहरादून, पूजा रावल, प्र. वन. प्र. मुख्यालय एवं बीबीवाला, डिपो के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. साथ ही हर्बर्ट पुर, चंद्रबनी, सेलाकुई, रायवाला, छिद्दरवाला से प्र. वि. प्रबंधक कार्यालय से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.
