तपोवन में गेस्ट हाउस में विदेशी ब्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, योग सीखने आया था इटली से

ख़बर शेयर करें -
  • टूरिस्ट बीजा पर घूमने आये विदेशी ब्यक्ति की मौत 
  • इटली का रहने वाला था जोस राफेल, योग सीखने आया था तपोवन 
  • तपोवन स्थित एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था 7 दिसम्बर से 
  • मुनि की रेती पुलिस बोली पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार 

मुनि की रेती : तपोवन में एक गेस्ट हाउस में रुके हुये विदेशी ब्यक्ति की मौत हो गयी. मामला सोमवार देर शाम का है. मृतक  इटली का रहने वाला था. नाम जोस राफेल कारपेंटरी (४६) है.  वह यहाँ योग सीखने के लिए आया हुआ था.  गेस्ट हाउस मालिक अनुज सिंह  के अनुसार, ७ दिसंबर को वह गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आया था. 9 दिसंबर को उसकी तबियत खराब होने लगी थी, तो हमने उसे नजदीक ही  डॉक्टर के बारे में बताया था. वह  वहां से दवाई भी ले कर आया था. सोमवार देर  शाम  को उसकी तबियत और  खराब होने के बारे में पता चला तो मेरे पिता जी ने उसकी तबियत देखकर 108 अम्बुलेंस बुलाने को कहा और अम्बुलेंस से ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल 8:25 बजे शाम  उसे ले कर गए.   जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत (BRAUGHT DEAD) घोषित कर दिया. फिलहाल विदेशी ब्यक्ति का सामान गेस्ट हाउस में ही रखा हुआ है. परिजन अभी  नहीं पहुंचे हैं. थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह के मुताबिक,   अभी  पीएम रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है. शव को   पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. पुलिस और एम्बैसी से जुड़े हुए लोग  आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है एम्बैसी के माध्यम से.

Related Articles

हिन्दी English