टिहरी जलाशय में किया १ लाख मत्स्य बीज का संचय

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : बुधवार को मत्स्य विभाग के तत्वाधान में जलाशय विकास जिला योजना के अंतर्गत टिहरी जलाशय में मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 लाख मत्स्य बीज (रोहू, कॉर्प, कतला, महाशीर) का संचय किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मत्स्य बीज का संचय किया। सीडीओ ने जलाशय में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केज कल्चर की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिहरी जलाशय में मत्स्य उत्पादन और संरक्षण को नई दिशा देने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर खोलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।इस अवसर पर एडिशनल डारेक्टर खेल अजय अग्रवाल, आईटीबीपी अधिकारी आशुतोष बिष्ट, सहायक निदेशक मस्त्य यू.पी. सिंह, मत्स्य निरीक्षक अमोद नौटियाल एवं अनिल रावत सहित स्वाति सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English