लोकगायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को भेंट किया गया ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका का आठवां अंक

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक एवं जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका का आठवां अंक भेंट किया गया। यह अंक पत्रिका के उपसंपादक अंकित तिवारी ने भेंट किया। इस अवसर पर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि “साहित्य, संस्कृति और लोकपरंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में ‘साईं सृजन पटल’ की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह मंच रचनाकारों को अपनी सृजनात्मकता को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम प्रदान कर रहा है।”पत्रिका के संपादक प्रो. (डॉ.) के. एल. तलवाड़ ने इस अवसर पर कहा कि “हमारा उद्देश्य साहित्य, संस्कृति और समाज के लिए एक सशक्त सृजन मंच तैयार करना है। यह पत्रिका न केवल रचनाकारों को जोड़ रही है, बल्कि समाज में साहित्यिक चेतना भी फैला रही है।”उपसंपादक अंकित तिवारी ने कहा कि “साईं सृजन पटल’ नए और अनुभवी लेखकों को एक साथ लाकर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर देता है। यह पत्रिका साहित्यिक मूल्यों को सहेजते हुए समकालीन विषयों पर सार्थक विमर्श कर रही है।”इस भेंट के दौरान आकाशवाणी की उद्घोषिका एवं गढ़वाली कवियत्री  भारती आनंद,  युवा अभिनेत्री अंशिका  ने पत्रिका की साहित्यिक दिशा, भविष्य की योजनाओं और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा की गई।

Related Articles

हिन्दी English