लोक कलाकार श्वेता महरा नहीं जा पा रही है दो साल से गाँव, बोली, जीबल की सडक बनवा दो…जानें
नई दिल्ली/गंगोलीहाट : उत्तराखंड की लोक कलाकार स्वेता महरा फिर चर्चाओं में है ..इस बार स्वेता ने सोशल मीडिया पर एक अपील की है. जिसमें उन्हूने कहा वह दो साल से गाँव {जीबल }नहीं जा पा रही है. गाँव की सडक बनवा दीजिये. गंगोलिहाट इलाके में पड़ता है यह गाँव. जिला पिथौरागढ़ लगता है. स्वेता दिल्ली में रहती हैं. पहाड़ में पली बढ़ी है. स्वेता ने लिखा, ” एक छोटी सी मांग मेरे गांव जीबल Gangolihaat की रोड बनवा दीजिए सर्दी हो या बारिश या फिर कोई भी एक छोटी सी मांग मेरे गांव जीबल की रोड बनवा दीजिए सर्दी हो या बारिश या फिर कोई भी मौसम गाँव की महिलाएँ या सभी गाँववासी बहुत परेशानियाँ झेलते हैं छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है.मैं अपने गांव नहीं जा पा रही 2 साल से आपकी प्यारी बेटी / बहन श्वेता महरा गाँव की महिलाएँ या सभी गाँववासी बहुत परेशानियाँ झेलते हैं छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है. मैं अपने गांव नहीं जा पा रही… 2 साल से आपकी प्यारी बेटी / बहन श्वेता महरा & Jeebal Gangolihaat Help us”
आपको बता दें, स्वेता के कई एल्बम जो कुमाउनी, गढ़वाली और भोजपुरी में आ चुकी हैं. जिसमें वह अभिनय करती हुई नजर आई हैं. अब सुना है वह बॉलीवुड की तरफ रुख कर रही हैं.