प्रेरणा की ज्वाला: रानी लक्ष्मीबाई के साहस से उमड़े उमंग : उमाकांत पन्त

ऋषिकेश : लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में वीरांगना की अमर गाथा को नमन करते हुए प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई।छात्र–छात्राओं ने भाषण, कविताओं और विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि लक्ष्मीबाई जैसे वीरतापूर्ण चरित्र युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के संबोधन से पूर्व वरिष्ठ अध्यापिका लक्ष्मी चौहान ने रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन “अदम्य साहस और स्वाभिमान का सजीव साहित्य” है, जिसे छात्रों को अपने आचरण में उतारना चाहिए।विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, सतीश चौहान, संदीप कुमार, दिनेश पांडेय, रीना गुप्ता,रश्मि गुसाई, मनोज पंत, नेहा मालयान, मनोरमा शर्मा, मीनाक्षी उनियाल, संगीता जोशी, राजकुमार यादव, राजेश शर्मा,सुंदर दवान,योगेश प्रसाद देवली, पंकज मिश्रा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।



