नरेन्द्र नगर : हरियाणा नंबर कार में पांच युवा कर रहे थे स्टंट, कार सीज
मामला टिहरी जिले का है, नरेन्द्रनगर थाने के अंतर्गत हुई कार्रवाई


- #ऑपरेशनलगाम के तहत हुई कार्रवाई नरेन्द्र नगर पुलिस के द्वारा चौकी जाजल में
- #कार_से_बाहर_निकल_कर_स्टंट_करने_वाले_पर्यटकों_को यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, वाहन सीज़
- स्टंट के चक्कर में कार हुई सीज, हरियाणा निवासी हैं पर्यटक, कार भी गुरुग्राम नंबर की है
