पाकिस्तान को पहले अमेरिका ने पीटा अब भारत ने धूल चटाई…T 20 वर्ल्ड कप में, पाकिस्तानी बोले तौबा तौबा भारत बाप…

दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया है. वहीँ पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. पहले अमेरिका ने हराया पाकिस्तान को अब भारत ने भी शिकस्त दे दी. पाकिस्तानी बोलने लगे तौबा तौबा….भारत बाप है. सोशल मीडिया में पाकिस्तानी कहते दिख रहे हैं भारत बाप है…मत खेलो जब बस की नहीं तो. पहले अमेरिका ने हराया फिर अब भारत ने. जिल्लत की हद होती है…
रविवार को भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर out हो गयी थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी. 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था. इसके बाद मैच पलटा. रिजवान-शादाब आउट हुए. 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया. 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया. इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया. भारत की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए. वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला.
भारत यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गया है. पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. पाकिस्तानी टीम अमेरिका से पहले ही हार चुकी है. दो हार के बाद उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे और कनाडा (2) तीसरे नंबर पर है. आयरलैंड (0) की टीम पाकिस्तान की तरह एक भी मैच नहीं जीती है और पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है. पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान में लोग सर पकड कर बैठ गए हैं. बोल रहे हैं तौबा तौबा, भारत बाप है…!!