ऋषिकेश में आग की लपटों से फिर दहला ट्रेन्चिंग ग्राउंड…Video देखिये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश में गोविंद नगर में स्थित ट्रेन्चिंग ग्राउंड में शुक्रवार को फिर से आग लग गयी। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास रिहाइस और दुकानदारों में खौफ बना रहा, कहीं उन तक आग की लपट न  पहुंच जाए।

ALSO READ:  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा, 21 जून योग दिवस के सन्दर्भ में...जानें क्या कहा

वीडियो देखिये–

 कुछ दिन पहले ट्रेन्चिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी थी। यह दूसरी घटना है एक महीने में आग लगने का। ऐसे में स्थानीय लोग व्यापारी खौफ में तो रहते ही है साथ ही शहर का तापमान भी से बढ़ता है। स्थानीय दुकानदार ब्यापारी सतवीर सिंह तोमर का कहना है कि यहां अक्सर आग लगाती रहती है और ऐसे में हम लोग यहां पर भय के साए में जी रहे हैं। पता नहीं दिन में रात में कब आग लग जाए और आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले ले। ऐसे में शासन प्रशासन को ठोस उपाय करना चाहिए।

Related Articles

हिन्दी English