IDPL चौकी के अंदर खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दमकल मौके पर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : IDPL चौकी के अंदर परिसर में खड़ी पुरानी गाड़ियों में शनिवार सुबह अचानक आग लगी। आग की चपेट में आने से कम से कम तीन से  चार गाड़ियां जल गई ।वहीं दमकल द्वारा मौके पर पहुँच कर  आग बुझाई गयी. अचानक लगी आग से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया।काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। 3 गाड़ियां मौके पर दमकल की पहुंची  और आग पर काबू पाया.  आग किस वजह से  लगी यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और दमकल कर्मी भमौके पर पहुंचे. चौकी  परिसर में कोई दीवार और तारबंदी नहीं है. चौकी से लगते हुए IDPL टाउनशिप के अन्दर सड़क जाती है. ऐसे में आस पास लगे CCTV भी पुलिस खंगाल रही है.आग लगनी की घटना के बाद आस पास से लोग काफी संख्या में चौकी के सामने एकत्रित हो गए थे. लेकिन इस तरफ से चौकी के अन्दर आग लगने से कहीं न कहीं सुरक्षा के भी सवालिए निशान जरुर खड़े होते हैं. क्यूंकि इसमें वो गाड़ियाँ जो जब्त की गयी है. उनके वाद चल रहे हैं.

ALSO READ:  ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान पहुंचे, देर शाम पुरानी चुंगी पर हो रहे सड़क के काम का निरिक्षण

Related Articles

हिन्दी English