तीर्थ यात्रा पर गयी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री की सड़क दुर्घटना में मौत

ख़बर शेयर करें -

रायपुर : महाराष्ट्र के सतोली क्षेत्र में सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा (55 वर्ष) की मौत हो गई। वे  बस से तीर्थ यात्रा से लौट रही थीं।

जानकारी के अनुसारबस तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। घटना स्थल पर ही अभिनेत्री की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के जोरा (रायपुर) निवासी पुष्पांजलि शर्मा अपनी ही कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं। हादसा सुबह क़रीब 5 बजे के आसपास हुआ। पुष्पांजलि बस के स्लीपर कोच में नींद में थीं। उनके साथ की दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुष्पांजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भंडारा लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार कल 15 जुलाई को रायपुर में होगा। वे अपने पीछे पति रूप कुमार शर्मा, बेटे राहुल व राजा तथा बेटी प्रतिभा को छोड़ गई हैं। वहीं उनके निधन से छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री ने एक कलाकार खो दिया है।

Related Articles

हिन्दी English