फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार, लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर : (खुर्शीद आलम)  पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को अरेस्ट किया है। कंपनी के इस कर्मचारी ने अपनी लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। कंपनी में काम करने वाले पुराने कर्मचारी के साथ लूट की योजना बनाई थी। डायल-112 पर कॉल कर एक लाख 55 हजार रुपए लूट दिखाकर हड़पना चाहता था। एक आरोपी अभी फरार है। मामला थाना रामपुर मनिहारान का है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के गांव नन्हेड़ा गुर्जर के पास स्वतंत्र माक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर विकास सैनी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी क्षेत्र के गांव देहरी, जटियाखेड़ी, सहजवाव, उमाही कला, डकरावर कला से कंपनी का 1.55 लाख रुपए कलेक्ट करके बाइक से निकला था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में लूट को लेकर कोई भी बात पुलिस को दिखाई नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास सैनी से ही सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने सारे राज खोल दिए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अनित कुमार के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी सुनाई थी। कंपनी के पैसों को दोनों हड़पना चाहते थे। पुलिस ने आरोप विकास के पास से 1.45 लाख रुपए बरामद कर लिए है। जबकि 10 हजार रुपए आरोपी अनित कुमार लेकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles

हिन्दी English