शिवपुरी के पास पिता पुत्र के शव बरामद गंगा नदी में

ऋषिकेश :कुछ दिन पूर्व मालाकुंटी VNA रिसोर्ट के पास नदी में डूबे पिता पुत्र के शव शिवपुरी के पास बरामद कर लिए गए है।एस डी आर एफ व जल पुलिस लगातार कर रही थी सर्च। रविवार को शिवपुरी में दोनों के शव बरामद हुए।पिता संजय थापा और पुत्र आशीष थापा दोनों गंगा नदी में बह गए थे। आपदा राहत दल द्वारा दोनों शवों को बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा जा रहा है।