पिता और पुत्र की मौत ततैयों के हमले में…बकरी चराने गए थे जंगल में


टिहरी जिले में दुखद खबर सामने आ रही है. जंगल में पशुओं को चराने के पिता और पुत्र की ततैयों के काटने से मौत हो गई. पिता सुंदरलाल 47 वर्ष अपने पुत्र अभिषेक 8 वर्ष के साथ रविवार को जंगल में बकरी चराने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान उन पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. घटना जौनपुर के तुनेटा गांव की है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए बाकायदा उसके ऊपर लेट भी गए थे. लेकिन ततैया ने दोनों को बुरी तरह से काट लिया. ग्रामीणों को पता लगा तो मौके पर ग्रामीण दौड़े दोनों को उप जिला चिकित्सालय मसूरी ले गए. डॉक्टर ने रविवार शाम अभिषेक को घर भेज दिया था. जबकि सुंदरलाल को अस्पताल में ही भर्ती रखा था. देर रात अभिषेक की तबीयत बिगड़ी और जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल में सुंदरलाल ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्राम प्रधान गोविंद सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि जल्द मुवावजा दिया जाएगा प्रक्रिया जारी है।