अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी (BKTC) के सेवानिवृत्ति अवसर पर भब्य विदाई समारोह

- श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)
- बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सहित उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने विदाई समारोह में अधिशासी अभियंता का सम्मान किया

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य यात्राकाल मई – जून के दौरान बतौर मुख्य प्रभारी अधिकारी बेहतर कार्य किया।बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कहा कि वह अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी को बहुत समय से जानते है अपने सेवाकाल में उन्होंने अच्छा कार्य किया।बीके मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जब शासन वह बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बने तो अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के कार्य अनुभव से प्रभावित हुए।विदाई समारोह में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल उनके छोटे अनुज अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में शामिल हुई तथा बीकेटीसी को धन्यवाद दिया।
दूसरी और प्राप्त संदेश में बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, प्रह्लाद पुष्पवान,धीरज मोनू पंचभैया, देवीप्रसाद देवली, डा. विनीत पोस्ती सहित सभी बीकेटीसी सदस्यगणों, बीकेटीसी वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, पूर्व धर्माधिकारी भुवन उनियाल,विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहायक अभियंता गिरीश देवली मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट , सचिव भूपेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस पुष्पवान एवं यदुवीर पुष्पवान,प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ सहित सभी अधिकारियों- कर्मचारियों, मंदिर समिति विश्राम गह प्रबंधकों ने अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के सेवानिवृत्ति अवसर पर उन्हें बधाई दी तथा भगवान बदरीविशाल तथा बाबा केदारनाथ से उनके दीर्घायु की कामना की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी को निर्माण के साथ साथ प्रशासनिक कार्यो का भी लंबा अनुभव रहा वह वर्ष 2023 से 2024 यात्रा काल में बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी रहे।इस वर्ष केदारनाथ धाम मुख्य प्रभारी अधिकारी बने। निर्माण के क्षेत्र में उनका मंदिर समिति को खासा योगदान रहा विश्राम गृहों के उच्चीकरण आधुनिकीकरण तथा श्री नृसिंह मंदिर के जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण सहित श्री विंसर मंदिर पौड़ी के जीर्णोद्धार में उनकी अहम भूमिका रही।
विदाई समारोह के अवसर पर अधिशासी अभियंता की धर्मपत्नी डा. नीलम ध्यानी, छोटे भाई डा. अतुल ध्यानी सहित अधिकारी कर्मचारी क्रमश पीआरओ अजय, श्रेयांस द्विवेदी,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी,प्रबंधक किशन त्रिवेदी,विशाल पंवार ,अतुल डिमरी, संजय भट्ट, दीपेंद्र रावत, अस्थायी कर्मचारी संघ सचिव राकेश झिंक्वाण, कुलदीप नेगी,विनोद नौटियाल, अनिता बर्त्वाल, चालक संघ चमोली संरक्षक बल्लभ सेमवाल, कन्हैया लाल, सचिन सेमवाल आदि मौजूद रहे।