हरिद्वार में 7 साल के मासूम को परिवार पर डूबा कर मारने का आरोप
हरिद्वार : कैसा कलयुग आ गया…घटना के बाद हर कोई यही कह रहा था. हर की पैड़ी पर गंगा में डुबो-डुबोकर मासूम को मार डाला, तीन आरोपित पुलिस गिरफ्त में हैं. मामला बुधवार का है. हर की पैड़ी गंगा घाट पर 7 वर्षीय मासूम को गंगा में डुबो डुबोकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे की मौत होने पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीँ घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना ब्रह्मकुंड की बताई जा रही है.
#Watch : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर मौसी ने 7 साल के मासूम लड़के को गंगा नदी में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मौसी को गिरफ्तार कर लिया। #Uttarakhand pic.twitter.com/uVvOjIsTqC
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 24, 2024
दरअसल, बुधवार सुबह दो महिलाएं और एक पुरुष एक सात साल के मासूम रवि को लेकर हर की पैड़ी आए. रवि को ब्येलड कैंसर बताया जा रहा है. मामला तंत्र मंत्र का भी बताया जा रहा है. उसकी मौसी उसे नहला रही थी. यह दिल्ली का कोई सैनी परिवार बताया जा रहा है. तभी उनमें एक महिला जो उसकी मौसी बताई जा रही है, मासूम को गंगा में डुबकियां लगवाने लगी. बच्चा जोर-जोर से चिल्लाता चीखता रहा. यह देख आसपास मौजूद लोगों ने महिला को रोकना चाहा, लेकिन महिला नहीं रुकी और बच्चे को गंगा में डुबोती रही. तभी किसी ने गंगा सभा व पुलिस को सूचित किया. जब तक पुलिस आती और महिला को रोकती तब तक मासूम दम तोड़ चुका था. उसके बाद आस पास लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस अपने साथ ले गयी. इस हृदय विदारक घटना से हर की पैड़ी क्षेत्र में मौजूद लोगों का कलेजा पसीज गया. मृत अवस्था में पड़े मासूम के बगल में महिला हंसती हुई कहती दिखी कि अभी बच्चा खड़ा होगा, देख लेना. इससे इस बात का अंदाजा लगता है कि मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला ने बताया कि बच्चे को गंगा में डूबा कर करने की जानकारी मिली है. आरोपितों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. हर कोई हैरान था इस घटना को सुन और देख कर. घटना ब्रह्मकुंड की बताई जा रही है.