महंगे कपडे और ड्राई फ्रूट का शौक़ीन “नकली तांत्रिक” ने परिवार को अपने चंगुल में फंसाकर उसी परिवार की बेटी के साथ किया रेप, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

समाज में कैसे-कैसे कलंकित लोग होते हैं. एक तो इंसान परेशान ऊपर से इस तरह की हरकत. राजस्थान के अजमेर जिले का मामला है और आदर्श नगर थाना क्षेत्र का मामला है. एक नकली तांत्रिक ने एक परिवार को अपने चंगुल में फंसाकर परिवार की बेटी के साथ बलात्कार किया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. हैरान करने वाली बात यह थी कि पकड़े जाने के बाद वह पुलिस को भी डराने की कोशिश करने लगा.

दरअसल, अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पीड़िता ने आदर्शनगर थाने में मामला दर्ज कराया है तांत्रिक के खिलाफ. पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले महीने दिल्ली एक शादी में गई थी, जहां उसके मामा ने नकली तांत्रिक राजेन्द्र सिंह वाल्मीकि नाम के शख्स से मिलवाया. जिसके बाद उसके पिता ने अपनी बेटी की खराब तबियत को लेकर परेशानी बताई. राजेन्द्र ने युवती के पिता को झांसे में लिया और अजमेर का उनका मकान देखने की बात कही. 22 फरवरी को तांत्रिक राजेन्द्र अजमेर आया. घर पहुंचकर उसने घर में बुरी बला का साया होने की बात कही और पूजा पाठ करने की बात कही. तांत्रिक ने कहा कि इसके लिए आपकी बड़ी बेटी जिसको तकलीफ है उसे अकेले पूजा में बैठना पड़ेगा और बाकी सभी लोग घर के बाहर पूजा पाठ करेंगे.

ALSO READ:  (राष्ट्रीय खेल) शिवपुरी में आयोजित 'बीच कबड्डी' प्रतियोगिता में नीलम बिजल्वाण ने पहनाये मैडल विजेता टीमों को

तांत्रिक इतना शातिर था उसने पीड़ित युवती को मकान के सबसे ऊपर वाले कमरे में पूजा के लिए बैठाया. कुछ देर बाद वह उसके साथ गलत काम करने लगा. युवती ने इसका विरोध किया तो तांत्रिक ने कहा कि गलत काम गलत तरीके से ही मिटेगा. इस बहाने तांत्रिक ने कई बार युवती के साथ बलात्कार किया और उसे डराया कि अगर वह अपने पिता को यह बात बताएगी तो माता-पिता दोनों की मौत हो जाएगी. डर की वजह से युवती चुप रही. बाद में जब मामला आगे बढ़ने लगा तो युवती ने यह बात अपने पिता को बताई. फिर पीड़ित युवती थाने पहुंची अपने साथ बीती घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया।

ALSO READ:  आँखों की गुस्ताखियाँ फिल्म में रोल दिलाने के बहाने ठग लिए पूर्व CM निशंक की बेटी आरुशी से ४ करोड़

आरोपी तांत्रिक राजेन्द्र वाल्मीकि दिल्ली के गुलाबी बाग प्रताप नगर गली नम्बर 4 का रहने वाला है.तांत्रिक के आपराधिक इतिहास की पुलिस और जानकारी जुटा रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 मार्च की रात को ही उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब तांत्रिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तांत्रिक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

हिन्दी English