आबकारी टीम ऋषिकेश ने सात मोड़ के पास से स्कूटी सवार अभियुक्त को किया गिरफ्तार


ऋषिकेश : शनिवार को यानी दिनांक 04.09.2025 को प्रातः आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा एक अभियुक्त को एक दुपहिया वाहन स्कूटी संख्या UK14 K 6166 से ऋषिकेश में अबैध रूप से बिक्री हेतु लाई जा रही शराब को सात मोड़ के पास अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया है। आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अभियुक्त के कब्जे से चार पेटी के अंदर कुल 180 पाउच टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब बरामद हुये।अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र मंगतराम निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान शामिल रहे.