आबकारी ऋषिकेश टीम का बालाजी एन्क्लेव में एक घर पर छापा, दो गिरफ्तार शराब भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन दल ने देर रात बालाजी एन्क्लेव में छापा मारा. एक घर पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफतार किया है. शराब भी बरामद की है. बालाजी एन्क्लेव  किसान डेयरी आमवाला, नजदीक शहस्त्र धारा रोड पर घर पर छापेमारी की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में काफी संख्या में शराब भी बरामद की गयी है. पंकज बडवाल पुत्र हेम चन्द्र सिंह के घर पर हुई छापेमारी. कुल २२ पेटी मिक्स ब्रांड की शराब बरामद हुई. 18 बोतल लूज मिले हैं, बाकी 200 से ज्यादा  बोतल अलग अलग ब्रांड के पाए गए हैं. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, पंकज बडवाल और राकेश वर्मा पुत्र भज्जू वर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम  63के तहत कार्रवाई की गयी है. दोनों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी टीम में, इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, राकेश कुमार और आशीश चौहान शामिल रहे.

Related Articles

हिन्दी English