आबकारी ऋषिकेश ने घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को पकड़ा


ऋषिकेश : सोमवार को आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा विष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा रोड चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध दोपहिया वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या UK07Z-1122 का देहरादून ऋषिकेश रोड पर पीछा करते हुए पुराने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया , वाहन की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से कुल 100 पाउच माल्टा टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुए मौके पर अभियुक्त विकास कर्णवाल उर्फ गुड्डू मुस्लिम पुत्र विनोद कर्णवाल निवासी शहीद गंज बाजार थाना कोतवाली जिला सहारनपुर , हाल पता सेवला कला देहरादून को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा ,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ,दीपा एवं कांस्टेबल अंकित व आशीष चौहान शामिल रहे.