मनसा देवी के जंगलों में आबकारी विभाग का छापा, दो गिरफ्तार…लहन नष्ट किया शराब भी बरामद

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी क्षेत्र के जंगल में छापेमारी की गयी. लगभग 2000 किलो लहन बरामद कर नष्ट किया गया,एवम 60लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।जिसमे मनसादेवी निवासी भजन एवम पंकज को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश दीपा रीना एवम वन विभाग से वन दरोगा स्वेयंबर सिंह शामिल रहे.