चंद्रेश्वर नगर में घर पर आबकारी विभाग का छापा, शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी विभाग की ताड़ बतोड़ छापेमारी जारी है.  देर सांय आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा चंद्रेश्वर नगर में रेड गयी एक घर पर. घर से  49 पाउच देसी शराब बरामद की गयी है.  एक ब्यक्ति  लालबहादुर साहनी पुत्र नरेश साहनी  को गिरफ्केतार किया है. घर से  छापा मारकर शराब भी बरामद की है. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English