रूसा फार्म इलाके में आबकारी विभाग का एक घर पर छापा, महिला अभियुक्ता दर्शना कौर गिरफ्तार


ऋषिकेश : आबकारी विभाग की टीम ने रूसा फार्म इलाके में एक घर पर छापा मारा. इस दौरान वहां पर मौजूद दर्शना कौर को गिरफ्तार किया है टीम ने. रुशा फार्म स्थित दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह के घर से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आपको बता दें, इससे पहले भी यह शराब बिक्री/तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे।