ऋषिकेश : हृदयांगम  कला प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का  उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश का नम्बर 1 विद्यालय हर क्षेत्र में आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर
ऋषिकेश :  पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, मुनिकीरेती में आयोजित हृदयानंगम कला प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 6 की पल्लवी ने  तीसरा स्थान प्राप्त कर  सराहनीय प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के शिवम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। विद्यालय के विजेता विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया गया, वहीं 29 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि कला विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है तथा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच मिलता है।
कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नरेन्द्र खुराना रहे,जिन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता 20 दिसंबर को पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों  के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसके अंतर्गत अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है  बच्चों ने कम समय में तैयारी की ओर अच्छा प्रदर्शन किया ,जिसके लिए पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका आरती बडोनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, साथ ही रजनी गर्ग, यशोदा भारद्वाज, राजू शर्मा, मीनाक्षी उनियाल, आरती बडोनी एवं मनोरमा शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।

Related Articles

हिन्दी English