दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं सांसद बेटे के साथ

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कमलनाथ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं अपने बेटे नकुल नाथ के साथ हुए भाजपा का कमल थाम सकते हैं।

आपको बता दें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक है कमलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक सीट जीत पाई थी वह सेट कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा से सी थी। ऐसे में कमलनाथ के जो करीबी विधायक हैं उन्होंने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं और कमलनाथ कल अचक छिंदवाड़ा से दिल्ली रवाना हुए थे सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ। ऐसे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंकार की कोई बात नहीं और अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपको बताऊंगा।

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी वंश गर्ग ने पास की NEET की परीक्षा

रविवार को शाम के वक्त हुई भाजपा में शामिल हो सकते हैं और ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ दिल्ली में मौजूद रह सकते हैं। कमलनाथ अगर बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा खासतौर पर मध्य प्रदेश में कमलनाथ केवल पुराने राजनेता है संजय गांधी के करीबी माने जाते थे ।बल्कि वह एक बड़े उद्योगपति भी है।

Related Articles

हिन्दी English