ऋषिकेश में खतरनाक गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोपफोरस) को नष्ट करने में लगे रहे पर्यावरणविद और वन विभाग कर्मी…जानें
ऋषिकेश : जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि बर्षात के कारण उग आई गाजर घास वैज्ञानिक नाम (पार्थेनियम हिस्टेरोपफोरस)बहुत ही नुकसान देह पौधा है।इससे डर्मेटाइटिस, एक्जिमा,चर्मरोगों के साथ ही खुजली,अस्थमा स्वांस रोग और बुखार, एलर्जी जैसी बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।इसलिए इस घास को जो वास्तव में घास कहलाने योग्य भी नहीं है।यह पशुओं के लिए भी नुकसान देह है।समूल नष्ट किया जाना चाहिए।जनजागरूकता अभियान के साथ ही अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संयोजन में वनकर्मियों ने बाद में जंगली गाजर घास उन्मूलन अभियान की शुरुआत की।मौके पर वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, प्रेम सिंह रावत,देवेंद्र सिंह,सोहन सिंह ,वनकर्मी रेखा शर्मा,लक्ष्मी देवी,विनीता देवी,सुन्दरी देवी,तरुण,शिवा,पुनीत पिन्टू, मित्र पाल आदि मौजूद रहे।