मुनि की रेती क्षेत्र में गरजी JCB, हटाया अतिक्रमण हाइवे किनारे से

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : एनएच श्रीनगर, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में होटल त्रिहरी से खाराश्रोत मुख्य मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया, साथ ही तीन अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के आदेशों व स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को एनएच श्रीनगर की जेई संध्या के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस की एक संयुक्त टीम जेसीबी, ट्रैक्टर व लोडर के संग राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में होटल त्रिहरी के समीप निकाय की सीमा पर एकत्र हुई। यहां से टीम ने लक्ष्मणझूला की ओर मुख्य मार्ग में पसरे रेहड़ी, वाहनों, फ्लैक्स, होर्डिंग्स आदि के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक कार्यवाही को होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए।

ALSO READ:  ऋषिकेश : सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी विवाद मामला, 23 के खिलाफ FIR कराने वाले का आया पक्ष, बोले UCC कैंप के बहाने तोड़े ताले, CCTV

कई जगहों पर मुख्य मार्ग में दुकानों के आगे पसरे कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग से चार रेहड़ियों को पालिका की टीम ने जब्त किया व तीन अतिक्रमणकारियों पर चालानी कार्यवाही की गई। मौके पर पालिका के अवर अभियंता नरेश कुमार, स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, सुपरवाइजर राजू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English