ऋषिकेश : एसपीएस में कर्मचारी का ट्रान्सफर हुआ तो कर्मियों ने किया ख़ुशी का इजहार

ऋषिकेश : मामला ऋषिकेश एसपीएस का है. यानी सरकारी हॉस्पिटल जिसे कहते हैं. यहाँ पर कर्मचारी संगठन की एकता देखी गयी. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन की ऋषिकेश इकाई ने एसपीएस राजकीय हॉस्पिटल में बैठक की. हॉस्पिटल में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने यहाँ तैनात एक कनिष्ट लिपिक के ट्रान्सफर अधिकारियों का आभार जताया है. कर्मियों के अनुसार इस कर्मी ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी परेशान किया हुआ था. हॉस्पिटल की छवि को भी नुक्सान पहुँच रहा था. अध्यक्ष हुकुम सिंह के अनुसार उक्त लिपिक के ट्रान्सफर के लिए संगठन विगत एक महीने से मांग कर रहा था. संगठन के सदस्यों ने उक्त लिपिक जो की उत्तर प्रदेश कैडर का बताया जा रहा है, कई वर्षों से यहाँ पर जमा हुआ था. बताया गया, उसके खिलाफ पहले भी विभागीय जांच चल रही हैं. संगठन के सदस्यों ने लिपिक पर हॉस्पिटल में छवि धूमिल करने का आरोप भी लगाया. कर्मियों ने दबी जुबान बताया, सेटिंग करने में वह माहिर बताया. कर्मी को डोईवाला ट्रान्सफर कर दिया है. ट्रान्सफर के बाद सदस्यों ने राहत की साँस ली है. इस अवसर पर विकास धस्माना, विद्यावती खंडूड़ी, निर्मला मैसी, हरिकृष्ण विजल्वाण, रवि, वासुदेव वासु, पवन आदि लोग मौजूद रहे.