नीलकंठ मार्ग पर हाथी के हमले में एक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नीलकंठ मार्ग पर हाथी के हमले में एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक सुबह 5.28 बजे डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा थाना लक्षमणझूला पर अवगत कराया गया।  कॉलर का नाम पता अज्ञात है उसके मोबाइल नम्बर  द्वारा अवगत कराया गया कि मोनी बाबा तिराहा लक्षमणझूला के पास एक ड्राइवर जिसे हाथी द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है।

ALSO READ:  १ करोड़ दिए PNB ने उत्तरकाशी में आई आपदा के लिए, CM को सौंपा चेक

सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही व राहत बचाव कार्य के लिये प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी  व0उप0निरीक्षक अनिल चौहान, ASI निजाम अली,है0कनि0 अनिल यादव, चीता मोबाइल कर्मचारियों के मौके पर पहुंचे.  जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आंज प्रातः 05.15 बजे चालक सतेंद्र उर्फ सोनू पुत्र लखबीर सिंह निवासी पायल कालोनी पायल टाकीज के पीछे रामलीला ग्राउंड के पास जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश जो वाहन UK 07 TC 1762 मैक्स से बाइपास होते हुए सवारियों को नीलकंठ मंदिर छोड़ने ले जा रहा था। रास्ते में मोनी बाबा तिराहे के पास  हाथी द्वारा वाहन पर हमला कर दिया गया. जिसमें चालक सतेंद्र घायल हो गया। जिसे स्थानिय लोगों व पुलिस की मदद से उपचार हेतु AIIMS ऋषिकेश भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सतेंद्र उर्फ सोनू  की मौत  हो गई है । पुलिस द्वारा म्र्तक के परिजनों को अवगत कराया गया है। मामले में पुलिस जाँच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English