दिल्ली : इलेक्टोरल बॉन्ड मामला… CJI चंद्रचूड  की SBI को कड़ी फटकार, बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सब बताना पड़ेगा 

सुप्रीम कोर्ट ने SBI चेयरमैन को गुरुवार शाम 5 बजे तक एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :  सोमवार को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.  सुप्रीम कोर्ट के  मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई (SBI) को कड़ी फटकार लगाई है.  वहीँ  SBI  ने कहा उसे बदनाम किया जा रहा है. चीफ जस्टिस ऑफ़ india  (CJI) ने बैंक से कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सब बताना पड़ेगा.  सुप्रीम कोर्ट ने SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करने का निर्देश दिया है.  जिसमें भुनाए गए बॉन्ड की अल्फान्यूमेरिक संख्या और सीरियल नंबर शामिल हो. अगर इनमें से कोई भी शामिल हैं तो उन्हें जारी करने को कहा है.

इसके बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया कि इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने के उसके फैसले का सोशल मीडिया पर ‘दुरुपयोग’ किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि उसे इस बात की चिंता नहीं है कि उसके फैसलों की व्याख्या तीसरे पक्ष द्वारा कैसे की जा रही है. “जज के रूप में, हम केवल कानून और संविधान के अनुसार काम करते हैं. सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा खरीदे गए चुनावी बॉन्ड के खुलासे पर डेटा से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट थे. इस बीच कोर्ट ने कहा अब SBI चेयरमैन को हलफनामा देकर बताना होगा कि कोई चीज नहीं छिपाया है.  सुप्रीम कोर्ट ने SBI चेयरमैन को गुरुवार शाम 5 बजे तक एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है .  हलफनामें के संबंध में कहा गया है कि SBI इलेक्टोरल बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करें जो उनके अधीन हैं, इसमें कोई विवरण छिपाया नहीं जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग SBI से जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत अपनी वेबसाइट पर विवरण अपलोड करेगा.  वहीं, एसबीआई ने कहा कि उसे बदनाम किया जा रहा है.

ALSO READ:  ऋषिकेश : बीच सडक में चैंबर टूटा, जयेंद्र रमोला ने की ठीक करने की मांग अन्यथा होगा धरना प्रदर्शन

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड से संबंधित सभी विवरणों का खुलासा न करने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को फटकार लगाई. बैंक को 21 मार्च को शाम 5 बजे तक बॉन्ड से संबंधित सभी विवरण प्रस्तुत करने को कहा है.सुप्रीम कोर्ट ने पहले चुनावी बॉन्ड संख्या का खुलासा नहीं करने और इस तरह अपने पिछले फैसले का पूरी तरह से पालन नहीं करने के लिए एसबीआई की खिंचाई की. शीर्ष अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनावी बॉन्ड संख्या, जो दानदाताओं को प्राप्तकर्ताओं से जोड़ती है, बैंक द्वारा खुलासा किया जाना चाहिए. अब सबकी नजर 21 मार्च पर है.

ALSO READ:  नीम बीच पर दो महिलाओं को किया रेस्क्यू 40वीं वाहिनी हरिद्वार आपदा राहत दल के जवानों ने

Related Articles

हिन्दी English