ऋषिकेश डिपो में सेवा निवृत्त कार्मिकों की बैठक, EPS 95 की प्रगति रिपोर्ट साझा, संगठन का चुनाव भी हुआ


ऋषिकेश : रोडवेज से जुड़े पूर्व कर्मियों की बैठक हुई….रविवार को यानी दिनांक 13 मार्च 2025 में ऋषिकेश डिपो (रोडवेज) से सेवा निवृत्त कार्मिकों की डिपो में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 35-40 सेवा निवृत्त कार्मिकों ने भाग लिया तथा डिपो के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा EPS 95 के सम्बन्ध में प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व द्वारा आज दिनांक तक जो भी प्रगति हुई को साझा उसको साझा किया गया. आपको बता दें, EPS 95 की मांग में पेंशन समेत अन्य मांगें हैं. जिनको बताया जा रहा है अंतिम चरण में हैं. उसी प्रगति रिपोर्ट को साझा किया गया. सचिव भुवन चन्द्र फुलारा ने जानकारी देते हुए बताया, सभी साथियों की सहमति से डिपो के संगठन का चुनाव किया गया. जिसमें पुर्व अध्यक्ष कर्म सिंह पाल को अध्यक्ष, सचिव पद पर भूवन चन्द्र फुलारा को जिम्मेदारी दी गयी. सुखपाल सिंह को कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वसहमति से चुना गया है।इस दौरान, प्रकाश बिजल्वाण, प्रांतीय उप सचिव, करम पाल सिंह, अध्यक्ष, भुवन चंद फुलारा, सचिव, सुखपाल सिंह, कोषाध्यक्ष, रामकुमार, बीरेश त्यागी, महेंद्र पाल, देवेद्र डिमरी, आशा देवी, प्रेम चाँद बहुखंडी, राजवीर चौहान व् अन्य लोग मौजूद रहे.
