ऋषिकेश में हिन्दू जागरण मंच का बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या, अत्याचार के विरोध में पुतला दहन प्रदर्शन

ऋषिकेश में हुआ उग्र प्रदर्शन हिन्दू संगठनों का बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में

ख़बर शेयर करें -
  • हिन्दू जागरण मंच का  पुरानी चुंगी तिराहे पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन किया गया  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 
  • अमेरिका का मीडिया चुप है बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर, षड़यंत्र का अंदेशा : सतवीर तोमर 
  • बड़ा सवाल,  हिंदुस्तान में मुसलमान चुप है, क्या उसे विरोध नहीं करना चाहिए ? आखिर हिंसा पर चुप्पी क्योँ ? – सतवीर तोमर 

ऋषिकेश :  हरिद्वार रोड पर  पुरानी चुंगी  तिराहे पर बांग्लादेश में हो रहे  निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच ऋषिकेश के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया.  बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या बलात्कार  लूटपाट के विरोध में इस्लामी जिहादी हत्यारों के  विरोध करने के बाद पुतला दहन किया गया.

ALSO READ:  वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिये कि हल्द्वानी में जू एण्ड सफारी के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए

हिन्दू जागरण मंच के  प्रदेश संयोजक सतवीर तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.  बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.  इस प्रकरण को  अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की भी मांग की है. शनिवार को  सैकड़ो की संख्या में पुरानी चुंगी तिराहे पर  हरिद्वार रोड स्थित  हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, प्रतिनिधि और आमजन एकत्रित हुए.  उग्र प्रदर्शन   करते हुए बांग्लादेश के इस्लामी जिहादियों का पुतला दहन किया गया. बंगलादेश के खिलाफ भी नारे लगाए गए. तोमर ने इस दौरान कहा, अमेरिकन मीडिया चुप है इससे कहीं न कहीं षड़यंत्र की बू आ रही है. वहीँ उन्हूने देश में रहे रहे मुसलमानों के चुप रहने पर भी सवाल उठाया,उन्हूने कहा क्या वे इस देश के नागरिक नहीं हैं ? क्या वे हिंसा के पक्ष में हैं ? उन्हें भी सामने आना चाहिये. वरना समय सबका आता है…इस विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष नीरज सेहरावत मनु जाटव कृष्णा बडोनी सतनाम सिंह सुनील वर्मा मनजीत चौहान सुशील मालिक विनोद बिश्नोई मदन कुमार किशनलाल गजेंद्र नेगी लाल सिंह सनी वर्मा हर्षित सोनू वर्मा मंगल सिंह रूपेश कुमार पवन कुमार मनोज बिजलवान रविंद्र सिंह हरीश जोशी मनजीत कुमार अशोक मलिक सनी कुमार राजू आर्यन कृष्ण पाल सिंह दीपू मोनू सिंह कार्तिक जीवन सिंह नेगी अशोक सिंह मुन्ना भारत राकेश वर्मा भागवत राम और मैं धर्मपाल कश्यप भारत सिंह रवि कुमार राकेश  अभिषेक सहरावत  राजू केवट ताराचंद नीरज सहरावत आदि लोग उपस्थित रहे.

ALSO READ:  UIIDB द्वारा संचालित ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 25 परियोजनाओं पर व्यापक विचार- विमर्श किया गया...जानें

Related Articles

हिन्दी English