ई ऑटो संचालकों की चेतावनी अब जायेंगे हाईकोर्ट, मुनि की रेती में एंट्री अभी भी बंद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश के लगभग 100 से ज्यादा  ई ऑटो संचालक अब हाईकोर्ट जाने के मूड में हैं. शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान ई ऑटो मालिक वेलफेयर सोसाइटी ने यह बात कही. पुलिस प्रशासन पर आरोप भी लगाया वे हमें उत्पीडन कर रहे हैं. हमारी एंट्री रामझुला, मुनि की रेती इलाके में बंद है. ऐसे में हम करें तो के करें ? कहाँ जाएँ ? हमारे लिए रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है. ये बात सोसाइटी के अध्यक्ष विरेन्द्र भरद्वाज ने पत्रकारों के सामने रखी. जय बद्री विशाल ई ऑटो मालिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के दौरान, अपना दुःख, मज़बूरी और मांग रखी. उनका कहना था ARTO की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. न ही कोई रूट निर्धारित किया गया है. पर्यटन और  तीर्थाटन इलाका होने की वजह राम झूला इलाके में काम निकलता है. हम सवारी बैठते हैं तो रस्ते में या सीमा पर उसे नहीं छोड़ सकते फिर विवाद की स्थित उत्पन्न होगी. हम एम्स के पास खडा करते हैं अपना ई ऑटो तो हमें भगा दिया जाता है. हम जाएँ तो कहाँ ? हमें  ई ऑटो की किश्त भी जमा करनी हैं. दो किश्त जमा हुई नहीं तीसरी किश्त में ऑटो उठा ले कर चले जायेंगे बैंक वाले. टेम्पो विक्रम यूनियनों  से यात्रियों की झड़प का विडियो सोशल मीडिया पर पहले से वायरल हो रहा है.

ALSO READ:  कांग्रेस लिस्ट...ऋषिकेश पार्षद प्रत्याशी ये हैं नाम

कुछ दिन पहले  हमने 19 दिन धरना दिया, फिर मंत्री सुबोध उनियाल आये और बोले कल से आपकी एंट्री हो जाएगी मुनि की रेती में लेकिन अब तक नहीं हुई. मंत्री जी का आदेश भी नहीं मान रहे हैं. भारद्वाज  ने आरोप लगाया, इसमें किसी न किसी की शह है. यह एक षड़यंत्र है. हमने RTI से कुछ जानकारियाँ मंगाई हैं उसके बाद हम सीधे हाईकोर्ट का रुख करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान, विरेन्द्र गुप्ता, नरेश गिरी, नानक प्रजापति, कालू राम, दीपक गिरी, रतन लाल, हीरामणि रतूड़ी, श्यामल दत्त, सुमित कुमार, प्रमोद शर्मा, अश्वनी चंदेल, रघुवर यादव  आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English