SDRF डीप डाइविंग टीम ढालवाला ने सर्चिंग के दौरान ऋषिकेश के समस्त घाटों में आए पर्यटकों को किया जागरूक
ऋषिकेश : सोमवार को एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला ने सर्चिंग के दौरान ऋषिकेश के समस्त घाटों में आए पर्यटकों को किया जागरूक, आपको बता दें पिछले कुछ दिन दिनों में कई लोग गंगा नदी में डूब चुके हैं. टीम द्वारा नीम बीच, लक्ष्मणझूला के समस्त घाट, सच्चा धाम आश्रम घाट, रामझूला घाट, जानकी सेतु, नाव घाट, त्रिवेणी घाट, पर पर्यटकों को बताया की घाटों के किनारे पर ही स्नान करें, नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है , सभी चेतवानी बोर्ड दिखाकर पर्यटकों से पालन करने की अपील की गई, ,,,सेल्फी लेने वाले पर्यटकों से भी अपील की गई की , सेल्फी लेने से कई हादसे हो चुके है, , साथ ही सभी प्रतिबंधित घाटों से पर्यटकों से न जाने की सलाह दी गई,