शिवालिक पहाडियों पर कई दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शाकंभरी खोल में अचानक पानी आया

बेहट/सहारनपुर : (खुर्शीद आलम) शिवालिक पहाडियों पर कई दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शाकंभरी खोल में अचानक पानी आ जाने से तहसील प्रशासन व मंदिर व्यवस्थापक भी अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। एसडीएम दीपक कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
पहाड़ियों पर लगातार हो रही वर्षा के बाद मंगलवार को शाकंभरी खोल में अचानक पानी आ गया। जिसके चलते मां शाकंभरी देवी दर्शनों को आये श्रद्धालुओं को काफी देर भुरादेव पर वह जो श्रद्धालु पहले शाकंभरी पहुंच चुके थे उन्हें उधर प्रतीक्षा करनी पड़ी। सभी श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया गया हैं। शाकंभरी मंदिर के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि मां शाकंभरी के दर्शनों को मौसम देखकर ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मिलकर बरसात के मौसम में मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था कर ली गई हैं। बाबा भूरादेव मंदिर पर बैरियर लगाए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है सभी श्रद्धालु अपने नदी में पानी आने की स्थिति में घरों को वापिस चले जाए तथा बरसात के मौसम में अपने घरों पर ही रहकर पूजा-अर्चना करें।
उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि शिवालिक पहाडियों पर लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण शाकंभरी खोल में अचानक पानी आ गया हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शाकंभरी देवी के दर्शनों को आये श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि बाबा भूरादेव मंदिर पर बैरियर लगा दिया गया हैं ओर शाकंभरी मंदिर से ऊपर अलर्ट चौकी बनाई गई हैं जिन पर विपिन सिरोही, सचिन शेखर, अनुज कुमार, प्रवीण सैनी, राशिद अली, संदीप, दिलीप को तैनात किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर व्यवस्थापक की ओर से भी पूरा सहयोग किया जाता हैं।