लघुशंका बनी आफत नेता जी के लिए, नहीं कर पाये नामांकन !

Ad
ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अजीब घटना हो गयी. नेता जी गए थे नामांकन के लिए लेकिन ठीक समय पर लघुशंका (टॉयलेट) आ गयी, फिर क्या था लघुशंका ने अपना टाइम तो लेना ही था. हो गयी देरी. नामांकन का अंतिम दिन था और समय भी ख़त्म हो चुका था. अब नेता जी परेशान.

जी हां दरअसल गाजियाबाद में नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे लोकबंधु पार्टी के महेंद्र का चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया।जी हां लोकबंधु पार्टी के महेंद्र सिर्फ इसलिए नामांकन नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें लघुशंका से लौटने में देरी हो गई। पर्चा दाखिल ना होने से दुखी महेंद्र बार-बार यही कह रहे थे कि अचानक शौचालय जाना पड़ा और पर्चा दाखिल नहीं कर पाया। जी हां लोकबंधु पार्टी के महेंद्र सिर्फ इसलिए नामांकन नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें लघुशंका से लौटने में देरी हो गई। महेंद्र ने बताया कि पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उन पर भरोसा जताया था। जो वह कायम नहीं कर सके। इसके आगे उन्होंने बताया कि पार्टी ने एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार बनाया था। लोग टिकट के लईए तरसते हैं यहाँ नेता जी को टिकट मिल गया तो किस्मत ने बेरुखी कर दी उनके साथ.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

शुक्रवार सुबह वह घर से निकले तो सबसे पहले नामांकन फॉर्म की औपचारिकता पूरी करने के लिए सीधे तहसील गये और वहां वकील के पास कुछ समय लग गया। करीब 2.55 बजे कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए। गेट से नामांकन तक पहुंचने में उन्हें अचानक लघुशंका लगी तभी उन्होंने कक्ष में जाने से पहले शौचालय की ओर रुख किया।फिर क्या था तबियत से समय लिया फारिक हो कर आये तो घडी की सुई आगे निकल चुकी थी…. नामांकन कक्ष तक पहुंचते-पहुंचते तालाबंदी होने लगी। RO ने कह दिया कि 2 मिनट लेट हो गए अब पर्चा दाखिला नहीं हो सकता। अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चूक गयी खेत……!!Pic Credit: Internet

Related Articles

हिन्दी English