रायवाला थाने के शक्रिय स्टाफ की चौकसी के कारण ऋषिकेश के दो नाबलिकों को पकड़ा गया और परिवार के सुपुर्द किया

ख़बर शेयर करें -
रायवाला :  दिनाँक 02.07.2025   को थाना रायवाला मे नाबालिक अंशु पुत्र गणेश्वर निवासी कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल ऋषिकेश  उम्र 16 वर्ष लगभग व यश बेलवाल पुत्र अशोक बेलवाल निवासी कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र- 13 वर्ष जो कि  लावारिश हालत मे ऋषिकेश से हरिद्वार की  तरफ  जा रहे थे. जिनको पिकेट प्रतीतनगर कर्म0गणो हे0का0 ललित मोहन व का0 1455 मनीष तोमर द्वारा रोककर पूछा गया तो  जो घर से बिना बताये  हरिद्वार की तरफ पैदल पैदल हाईवे से जा रहे थे.  जिसके परिजनों  के बारे  में  मालूमात कर सूचना की गयी जिस पर नाबिलक अंशु उपरोक्त की माता  सुनीता देवी  पत्नी गणेश्वर निवासी उपरोक्त व  नाबालिक यश बेलवाल के पिता अशोक चन्द बेलवाल निवासी  उपरोक्त  थाना आये । जिनको नाबालिक अंशु व यश बेलवाल उपरोक्त को समझाकर सकुशल  परिजनों की सुपुर्दगी की गयी.

Related Articles

हिन्दी English