फायर सर्विस टीम पौड़ी की तत्परता से बाधित मार्ग को चंद समय में किया गया पुनः सुचारू

ख़बर शेयर करें -
पौड़ी :  रविवार  को फायर सर्विस यूनिट पौड़ी को सूचना प्रप्त हुयी कि पौड़ी देवप्रयाग रोड में खांडयूसैन व पौड़ी कोटद्वार मुख्य मार्ग में बुआखाल के पास पेड़ गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है और यातायात बाधित हो गया है। इस सूचना पर फायर सर्विस टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मसक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ो को वुडन कटर की सहायता से काटकर सड़क से किनारे किया गया। जिसके फलस्वरूप बाधित मार्ग को सुचारू रूप से खोला गया।

Related Articles

हिन्दी English