रायपुर की नव्या की पार्टियों में नशेबाजी और विदेशों में अय्याशी, इंटीरियर डिजाइन ड्रग्स क्वीन गिरफ्त में आयी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • छत्तीसगढ़ के रायपुर की  नव्या मलिक के मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद कई नाम सामने की सम्भावना
  • खुद को नशे की लत लगने के बाद ड्रग्स पेडलर बन गयी नव्या मलिक 
  • रायपुर की रहने वाली है नव्या मलिक, व्हाट्सअप्प चैट से कई खुलाशे 
  • 600 से ज्यादा लोगों को ड्रग्स बेच चुकी थी, संपर्क सामने आया है मोबाइल, बैंक ट्रांजैक्शन से 
  • नव्या के  दोस्त है आयान परवेज के मोबाइल से नव्या के तीन अश्लील विडियो भी मिले हैं पुलिस को, जांच जारी 
  • नव्या समेत कई लड़कियों के अश्लील विडियो परवेज के मोबाइल से पुलिस को मिले हैं 

रायपुर : (रागिनी कुजूर)  रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक (३०) ड्रग्स क्वीन बन पार्टियों में  करती थी ड्रग्स सप्लाई. हर साल जाती थी विदेश. दिल्ली ,मुंबई लगातार आना जाना लगा रहता है.  रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई से नव्या मलिक को गिरफ्तार कर 4 सितंबर तक रिमांड पर भेजा गया था.इंटीरियर डिजाइनर नव्या ड्रग्स की लत लगने के बाद खुद भी तस्करी में सक्रिय हो गई. बतया जा रहा है, नव्या का ड्रग्स सप्लाई कनेक्शन दिल्ली, पंजाब, मुंबई समेत कई जगहों से था और उसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. नव्या के  वॉट्सएप चैट और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच के बाद  600 से ज्यादा लोगों के ड्रग्स लेने की बात का खुलासा हुआ है.पुलिस  से मिली जानकारी के मुताबिक नव्या पार्टी में सप्लाई के लिए MDMA और हेरोइन जैसे ड्रग्स तस्करों से मंगवाती थी.  बताया जा रहा है पुलिस नव्या का  नारको टेस्ट भी करवा सकती है.    कोर्ट ने ड्रग्स पैडलर नव्या को 4 सितंबर तक रिमांड पर भेजा था. नव्या पर क्लब, पब, फार्महाउस के साथ अन्य हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. ड्रग्स को मुंबई, दिल्ली और पंजाब से छत्तीसगढ़ लाया जाता था. पाकिस्तान समेत कई देशों से उसके कनेक्शन सामने आए हैं.अगस्त महीने में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने नव्या के नाम का खुलासा किया था. साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि नव्या कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स के संपर्क में थी.

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा के विरोध प्रदर्शन की कड़वी महफ़िल कांग्रेस ने लूट ली, चौकलेट देकर

नव्या एक डिजाइनर से ड्रग्स की काली दुनिया में कैसे कूद पड़ी इसे लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, 30 साल की  इंटीरियर डिजाइनर नव्या फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स कर रही थी. इस दौरान उसका कई फैशन शो और नाइट पार्टियों में आना-जाना होता था. बस यही से उसे ड्रग्स की लत लग गई. इसके बाद वह कई बड़े ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में आ गई. पैसे कमाने की ऐसी लत उसे लगी कि वह खुद भी इस काले धंधे में कूद पड़ी. इस काम में उसके ग्लैमरस लाइफस्टाइल ने उसकी खूब मदद की. वहीं उसके तार पाकिस्तान के साथ भी जुड़ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआत में वह तस्करी के लिए दिल्ली से ड्रग्स मंगवाती थी. इसके बाद वह पंजाब, हरियाणा और मुंबई के तस्करों के संपर्क में आई और यहां से ड्रग्स की सप्लाई लेने लगी.पुलिस सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई  VIP के भी संपर्क में थी नव्या मलिक. पुलिस के अब तक जांच में सामने आया है.

Related Articles

हिन्दी English