घर के अन्दर घुसा 6 फीट लंबा किंग कोबरा, किया रेस्क्यू डॉ विनोद जुगलान ने

ऋषिकेश : जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद समाज सेवी डॉ विनोद जुगलान ने शनिवार की देर रात गए ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली नगर के एक घर से 6 फुट लम्बे किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।उन्होंने बताया कि देर रात गए उन्हें सूचना मिली कि वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली नगर निवासी विजय सिंह नेगी के घर में एक खतरनाक कोबरा घुस आया है।कोबरा देखते ही उसकी फुंकार सुन नेगी परिवार दहशत में आगया।जब तक विषैले सर्प को पकड़ा नहीं गया सबकी साँसे अटकी रही।स्थानीय युवक मनोज गौड़ द्वारा चार इंच मोटाई का एक पाईप उपलब्ध कराए जाने पर जहरीले किंग कोबरा को पाईप में रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।किंग कोबरा की लंबाई छह फीट थी।पर्यावरण विशेषज्ञ जुगलान ने कहा कि अत्यधिक बर्षात होने के कारण साँपों सहित अन्य जीवों के प्राकृतिक सुवास और बिलों में पानी घुस जाता है जिस कारण यह बाहर निकल आते हैं।साथ ही चूहे और मेंढकों का शिकार करते हुए घरों में प्रवेश कर जाते हैं।ऐसे में सचेत और सावधान रहने की अत्यधिक आवश्यकता है।गौरतलब है कि बीते वर्ष खदरी में ही एक महिला को सर्प दंश हो गया था जो कि काफी चिकित्सा के बाद भी आज तक भी होश में नहीं आसकीं हैं।उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की आबादी क्षेत्र में आमद की तत्काल सूचना वन विभाग को दी जानी चाहिए।