देहरादून : IAS डा राघव लंगर बनाए गए निदेशक जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड कैडर 2009 बैच के तेज तर्रार IAS अधिकारी डा. राघव लंगर को प्रतिनयुक्ति पर केंद्र सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय में दी बतौर निदेशक दी जिम्मेदारी।

डा. राघव लंगर उत्तराखंड कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं । उत्तराखंड में रहते हुए डा. लंगर द्वारा कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे में बतौर अपर सचिव/कार्यक्रम निदेशक, सीईओ, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,अपर सचिव उच्च शिक्षा तथा वर्ष 2013 में उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ घाटी में आई भीषण आपदा के दौरान केदार घाटी के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार फौरी तौर पर राहत बचाव कार्य व आम जन जीवन को पुनः पटरी पर लाने हेतु युद्ध स्तर पर सफलता पूर्वक सराहनीय कार्य किये गए।

ALSO READ:  देहरादून: मुख्यमंत्री ने किया योगाभ्यास अधिकारियों और कर्म२चारियों ने भी की सहभागिता

डा. राघव लंगर वर्ष 2018 से प्रतिनयुक्ति पर जम्मू एवं कश्मीर में वाह्यसहातित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु राज्य में बनी एजेंसी इकोनॉमिक रिकस्ट्रक्शन एजेंसी (ERA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य के अति संवेदनशील जनपदों कठुआ, पुलवामा में बतौर जिलाधिकारी रहते हुए जिलों में अपने दायित्वों का सुचारू निर्वहन के साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का धरातल में सफलता पूर्वक कार्यन्वयन किया गया।डॉ. लंगर द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाए जाने के उपरांत पुनर्गठित यूनियन टेरिटरी जम्मू कश्मीर में जम्मू डिवीज़न के डिवीज़नल कमिश्नर के दायित्वों के साथ वर्तमान में सचिव नियोजन/विकास, निगरानी विभाग जम्मू एवं कश्मीर सरकार के पद पर कार्यरत थे।डॉ. लंगर की कार्यकुशलता, तेजतर्रार छवि व तिथि तक के उनके सफल कार्यकाल को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में बतौर निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : चंद्रेश्वर नगर में होटल के अन्दर कर्मी से मारपीट, हरियाणा नंबर कार में आये थे हमलावर

Related Articles

हिन्दी English