ऋषिकेश एम्स में अंग दान किये फिर अंगों को 18 मिनट में एअरपोर्ट तक पहुँचाया खास रूट बनाकर

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : देहरादून पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश में दान किये गए अंगों को एम्स ऋषिकेश से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने हेतु 28 किमी. की दूरी तय की 18 मिनट में, बनाया रिकार्ड
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) ऋषिकेश मे आज किसी के द्वारा संपूर्ण बॉडी के अंगों का दान किया गया था। जिनको ट्रांसप्लांट करने हेतु समय से दिल्ली व PGI चंडीगढ़ पहुंचने हेतु जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था।     इसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जनपद देहरादून के द्वारा अंगों को समय से एवं सुरक्षित एम्स ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक पहुंचाने हेतु उचित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में आदेशित किया गया था।    उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी लगातार यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी।     दान किये गए अंगों को सकुशल एवं समय से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचानेे हेतु  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कोर्ट किया।
शरीर से निकाले गए अंगों को समय से  पहुंचना अति आवश्यक है, जिसके लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक ट्रैफिक व्यवस्था बनाने हेतु समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्तमान समय में ऋषिकेश में श्रावण मास मेला लगा हुआ है, जिस कारण इस रास्ते पर कांवड़ियों की भीड़ बहुत अधिक है और यातायात व्यवस्था को भी बनाना बहुत कठिन है। शरीर के अंगों की उपयोगिता एवं महत्वता को देखते हुए  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा  स्कॉर्ट करते हुए अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस को जोलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया।
अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस का रूट-
******************************
एम्स अस्पताल ऋषिकेश से कोयल घाटी,
कोयल घाटी तिराहा से पुरानी चुंगी,
पुरानी चुंगी से परशुराम चौक,
परशुराम चौक से पुराना बस अड्डा तिराहा,
पुराना बस अड्डा तिराहा से पुराना रेलवे स्टेशन,
पुराना रेलवे स्टेशन से डीजीबीआर तिराहा से पास करते हुए गोरा देवी चौक,
गोरा देवी चौक से नटराज चौक* *नटराज चौक से सात मोड होते हुए रानीपोखरी,
रानीपोखरी से एयरपोर्ट —–!!
देहरादून पुलिस की मदद से  28 किलोमीटर की उक्त दूरी को 18 मिनट में तय कर, अंगों को सुरक्षित एवं समय से पहुंचाया गया।

Related Articles

हिन्दी English