डोईवाला : ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने युवा महोत्सव में शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

डोईवाला : विकासखंड के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ किया l युवा महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, लोक नृत्य कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए युवा महोत्सव में विभिन्न स्कूल से आए बच्चों ने प्रतिभा किया विभिन्न क्षेत्रों से आए #महिला_मंगल_दल एवं युवक मंगल दल प्रतिभा किया l इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को और बड़े स्तर पर करने का संकल्प लिया l कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान, विकासखंड अधिकारी परशुराम सकलानी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप शर्मा आदि मौजूद थे रहे.



