डोईवाला : रानी पोखरी में महिलाओं के बीच पहुंची अंशुल त्यागी, समस्याएँ सुनी, सुझाव लिए चिंतन मंथन का दौर भी चला

ख़बर शेयर करें -
डोईवाला :अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा  के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ज्योती रौतेला के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी  के नेतृत्व में जिला देहरादून के अंतर्गत रानीपोखरी  के भोगपुर ग्रामसभा में “नारी न्याय सम्मेलन” का आयोजन किया गया. अंशुल के मुताबिक़, महिलाओं के अधिकारों  और उनकी हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी के लिए  चर्चा की गई और आने वाले चुनाव में उनके मत के प्रयोग के लिए उनके अधिकार के लिए उनको सुझाव दिए गए. अतः उनसे भी सुझाव लिए. इस दौरान  उनसे सीधी बात की गई. निरंतर हो रहे महिला अत्याचारों से मिलकर एकजुट होकर महिला कांग्रेस महिलाओं के अधिकारों को लेकर हर वक्त मैदान में जुटी है.

Related Articles

हिन्दी English