रायवाला : सड़क दुर्घटना में दोगी पट्टी के युवक की मौत
रायवाला : हरिद्वार से अपने घर श्यामपुर जा रहे हैं सडक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. युवक का नाम हिम्मत सिंह चौहान पूरा करण सिंह चौहान है. मृतक मिन्डाथ पाल सेरा, दोग्गी पट्टी, का रहने वाला था. हिम्मत के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. श्यामपुर में भी घर है हरिद्वार से ऋषिकेश स्थित श्यामपुर में घर आ रहा था. उनके साथ उन्हीं के गाँव के रहने वाले विनोद चौहान भी थे. जानकारी के अनुसार, वे शुकवार को रायवाला में तेल भरवा कर ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे. रायवाला में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है मौके पर ही मौत हो गयी उनकी. उनके साथ में विनोद चौहान थे जो गंभीर हालत में जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मृतक हिम्मत की हरिद्वार में दुकान थी वहीँ दूकान बढ़ा कर घर से आ रह था. श्यामपुर में घर आ रहा था. रायवाला में पेट्रोल भरा कर बाहर आ रहा था. हिम्मत दो भाई तीन बहनें. सबसे छोटा था हिम्मत. मामले में मृतक के भाई राकेश चौहान की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.