एम्स ऋषिकेश में संदिग्ध हालत में डॉक्टर मृत पाया गया, सूसाइड नोट भी छोड़ा

मृतक S.R डॉक्टर का नाम जगपति बाबू निवासी आंध्र प्रदेश उम्र लगभग 30 वर्ष है

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को ऋषिकेश कोतवाल प्रभारी पी के राणा ने जानकारी देते हुए बताया, एम्स में एक डॉक्टर अपने कमरे में मृत हालत में मिला है. कोतवाल के मुताबिक़,  आज दिनांक 15-9-2025 को एम्स अस्पताल से सुरक्षा कर्मी द्वारा समय  3:30 बजे चौकी एम्स में आकर सूचना दी कि एम्स हॉस्टल 85, फ्लोर न0  03 में रूम न0-85308  में मृतक S.R डॉक्टर  जगपति बाबू निवासी आंध्र प्रदेश उम्र लगभग 30 वर्ष  जो पिछले 3 साल से एम्स अस्पताल में endocrinology (ग्रंथियां) डिपार्टमेंट में नियुक्त थे. जो आज अपनी ड्यूटी पर नहीं गये थे और न हीं फोन उठा रहे हैं.  तो उनके साथ में  नियुक्त अन्य डा0 मांन्सा कंन्था, डॉक्टर किसान्थ, डा0 संदीप द्वारा उक्त सूचना के बारे में अपने सीनियर HOD डा0 कल्यानी  को बताया जिनके द्वारा वार्डन  आशीष   को कमरा चैक करने को बोला तो सभी डा0 द्वारा जाकर देखा तो मृतक डा0 जगपति बाबू का कमरा अन्दर से बन्द था.अवाज देने पर नहीं खोला तो कमरे का दरवाजा तोडकर अन्दर देखा गया तो मृतक जगपति  अपने बिस्तर पर लेटा था जिसने अपने बांये हाथ पर ग्लूकोस चढ़ा रखा था ।
मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसका अवलोकन करने पर पाया गया कि मृतक के द्वारा जीवन से निराश होकर जाने की बात लिखी है l प्रथमदृष्टया मृतक के द्वारा आत्महत्या करना पाया गया है, मृतक के साथी डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इन्होने शनिवार को अपने पेट में दर्द होना बताया गया था, मौके पर 108  को बुला कर डा0 जगपति को एम्स अस्पताल भिजवाया गया, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों के आने पर अग्रिम पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी FU को मौके से सूचित किया गया है l
ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English