डीएम ने परखी लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियां ऋषिकेश में चार पोलिंग स्टेशन की

ऋषिकेश : जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने गुरूवार को लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2024 के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 04 पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधा जैसे, शौचालय, रैम्प, विद्युत, पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।