ऋषिकेश : गुरु शिष्य की परम्परा को निभा रहे सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिवाकर भानुप्रताप ने समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
ऋषिकेश : सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से खेल ,शिक्षा, और सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही प्रतिभाओं को 32 ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मुस्कान को 1,000 रुपए व हर्षित को 2,000 का चेक वितरित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य व्यवसाई व समाजसेवी, पत्रकार को संस्था के अध्यक्ष डी.बी.पी एस रावत, ज्ञान श्री एकेडमी के निदेशक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया ।साथ ही आवास विकास के वाणिज्य विषय के ख्याति प्राप्त शिक्षक सम्मान श्रृंखला में शिक्षा व मीडिया साहित्य के द्वारा मिले सम्मान से शतक लगा चुके नरेन्द्र खुराना और सैकड़ों व्यक्तियों को रक्तदान देने वाले पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को भी सम्मानित किया गया।डी.बी.पी.एस रावत ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा शिक्षा की पारंपरिक आवासीय पद्धति है जिसमें शिष्य अपने गुरु के सान्निध्य में रहता है और गुरु के साथ उनके नियमित नैदानिक कार्यों में शामिल होकर एक-एक करके अध्ययन करता है, उसी का आनंद हम आज शिष्यों के बीच में ले रहे है,साथ ही संस्था की ओर से भविष्य में भी खेल शिक्षा और अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयास किए जाते रहेंगे।कार्यक्रम में सहयोगी अभिषेक कुमार,राजेश भट्ट ,किरपाल सिंह,पुरु आनंद, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।